संसद में सांसदों के बीच धक्का मुक्की के दौरान हमारी ओर से कोई गलती नहीं हुई: सीआईएसएफ

संसद में सांसदों के बीच धक्का मुक्की के दौरान हमारी ओर से कोई गलती नहीं हुई: सीआईएसएफ

  •  
  • Publish Date - December 23, 2024 / 05:32 PM IST,
    Updated On - December 23, 2024 / 05:32 PM IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सोमवार को कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सांसदों के बीच हुई धक्का मुक्की के दौरान उसकी तरफ से कोई चूक नहीं हुई।

संसद परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ संभाल रहा है।

सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक (परिचालन) श्रीकांत किशोर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोई गलती (सीआईएसएफ की ओर से) नहीं हुई। किसी हथियार की अनुमति नहीं दी गई।’’

जब उनसे सांसदों के आरोप-प्रत्यारोप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘जब माननीय सदस्य आरोप लगाते हैं तो बल चुप रहना पसंद करेगा।’’

किशोर ने कहा कि सीआईएसएफ संसद के मकर द्वार के पास हुई घटना के मामले में कोई जांच नहीं कर रहा।

संसद परिसर में गत बृहस्पतिवार को बाबासाहेब आंबेडकर से संबंधित मुद्दे पर विपक्ष और सत्तापक्ष के सदस्य प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे के सामने आ गए तथा कथित तौर पर धक्का-मुक्की की।

इसमें भारतीय जनता पार्टी के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा की शिकायत पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी।

भाषा

वैभव नरेश

नरेश