20 Boys got HIV infected after Sex : यहां हुआ एचआईवी विस्फोट.. सेक्स के बाद लड़की ने 20 लड़कों को कर दिया HIV संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

20 Boys got HIV infected after Sex : यहां हुआ एचआईवी विस्फोट.. सेक्स के बाद लड़की ने 20 लड़कों को कर दिया HIV संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - October 30, 2024 / 12:01 PM IST,
    Updated On - October 30, 2024 / 12:01 PM IST

नैनीताल। 20 Boys got HIV infected after Sex : HIV संक्रमित के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। अब उत्तराखंड से एचआईवी संक्रमित मामलों का नया मामला सामने आया है। जहां 17 माह में 20 लोग एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि अधिकांश युवक एक किशोरी के साथ संपर्क में आए थे। स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि युवती के संपर्क में आए अन्य लोग भी HIV संक्रमित हो सकते हैं। अब स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

read more : Contract Employees Regularization Update : नियमितीकरण को लेकर आया बड़ा अपडेट.. सरकार ने फाइल तैयार करने के दिए निर्देश, कैबिनेट बैठक में लग सकती है मुहर!

HIV संक्रमित के 20 मामले

20 Boys got HIV infected after Sex : बता दें कि हेल्थ डिपार्टमेंट ने अब HIV संक्रमित सभी लोगों की काउंसलिंग शुरू कर दी है। साथ ही उनका इलाज भी किया जा रहा है। नैनीताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश पंत बताया कि नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में पिछले 4 सालों में 75 HIV पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं, लेकिन इस साल अप्रैल महीने से लेकर अभी तक एचआईवी संक्रमित के 20 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया।

आखिर कैसे हुए ये संक्रमित?

काउंसलर की पूछताछ से खुलासा हुआ कि गूलरघट्टी इलाके में एक गरीब मुस्लिम परिवार की 17 वर्षीय किशोरी को स्मैक की लत लग गई थी। नशे की पूर्ति के लिए जब-जब किशोरी को रुपयों की जरूरत पड़ी तो उसने युवकों को लालच देकर अपने पास बुला लिया। काफी समय तक युवकों को इसका पता नहीं चला।  किशोरी की कमजोरी का फायदा उठाकर वे उसके पास पहुंचकर शारीरिक संबंध बनाते रहे। कभी एक-दूसरे से भी इनकी अपनी तबीयत के बारे में बात नहीं हुई। वह तो काउंसलर की पूछताछ में एक ही किशोरी का नाम सामने आने पर पता चला कि एचआईवी बांटने वाली एक ही किशोरी है।

एचआईवी और एड्स में क्या अंतर?

ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) वह वायरस है जो एक्वायर्ड इम्यूनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (एड्स) का कारण बनता है। एचआईवी पॉजिटिव का मतलब एचआईवी वायरस से संक्रमित होना है। हालांकि इसकी चपेट में आने का अर्थ यह नहीं है कि व्यक्ति को एड्स है। इसका समय रहते इलाज किया जा सकता है। आईसीटीसी से ही दवा मिलती है। एचआईवी तब एड्स बनता है जब किसी व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली में श्वेत रक्त कोशिकाएं बहुत कम हो जाती हैं।

जिले में सेमिनार और जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एचआईवी पॉजिटिव को निशुल्क दवा दी जाती है। उनका नाम और पता भी गोपनीय रखा जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp