There was a stir as soon as I heard the passenger at the airport 'I have a

‘मेरे पास बम है’ एयरपोर्ट पर यात्री की बात सुनते ही मचा हड़कंप, जानिए फिर क्या हुआ

'मेरे पास बम है' एयरपोर्ट पर यात्री की बात सुनते ही मचा हड़कंप, : There was a stir as soon as I heard the passenger at the

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: July 3, 2022 11:38 am IST

कोच्चि । केरल के Kochi International Airport में 63 साल के व्यक्ति ने एक ऐसी बात कही जिसके कारण उन्हें जेल जाना पड़ गया। एयरपोर्ट में मौजूद सिक्योरिटी गॉर्ड ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हाथों सौंप दिया। तो चलिए जानते है आखिर उस शख्स ने ऐसा कौन सा शब्द कह दिया, जिसके कारण उसे जेल की हवा खानी पड़ी।

Read more ; मुस्लिम फेरीवालों से सामान खरीदने पड़ेगा महंगा, प्रशासन लगाएगा 5100 रुपये का जुर्माना !! 

न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक एक बुजुर्ग दंपत्ति शनिवार तड़के 1.30 बजे हवाईअड्डे पहुंचे थे। इस दौरान जैसे ही चेक-इन काउंटर पर कर्मचारियों ने दंपती से पूछा कि उनके सामान में क्या है? नाराज होकर पति ने कहा, बम ।यह सुनते ही हड़कंप मच गया और आनन-फानन में एयरपोर्ट की सिक्योरिटी को सूचित किया गया।

Read more ; 25 वर्षीय युवक को हाथी ने कुचलकर उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल 

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंची और व्यक्ति को गिरफ्तार कर ले गई। लेकिन थो़ड़ा समय बीत जाने के बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दी गई, साथ ही आगे से ऐसा न करने की हिदायत भी दी है।

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers