Vistara Airlines: विस्तारा एयरलाइंस पर धर्म के हिसाब से मिल रहा खाना? इस ​महिला ने लगाए ये बड़ा आरोप, मचा बवाल

Vistara Airlines food: विस्तारा एयरलाइंस पर धर्म के हिसाब से मिल रहा खाना? इस ​महिला ने लगाए ये बड़ा आरोप, मचा बवाल

  •  
  • Publish Date - August 29, 2024 / 02:39 PM IST,
    Updated On - August 29, 2024 / 02:39 PM IST

नई दिल्ली: Vistara Airlines food विस्तारा एयरलाइंस में मिलने वाले भोजन को लेकर सांप्रदायिक बनाने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने एयरलाइन पर भोजन को ‘हिंदू भोजन’ और ‘मुस्लिम भोजन’ के रूप में लेबल करने का आरोप लगाया। एक्स पर एक पोस्ट में आरती टिकू सिंह ने विस्तारा को टैग किया और पूछा कि उनकी उड़ानों में शाकाहारी भोजन को ‘हिंदू भोजन’ और चिकन भोजन को ‘मुस्लिम भोजन’ क्यों कहा जाता है? इसके अलावा, उन्होंने एयरलाइन से यह भी सवाल किया कि उन्हें किसने बताया कि सभी हिंदू शाकाहारी हैं और सभी मुसलमान मांसाहारी हैं?

Read More: Teachers Fired From Job: नौकरी से निकाले जाएंगे सैकड़ों शिक्षक, नियुक्ति निरस्त करने का आदेश जारी, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला 

पत्रकार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उठाए सवाल

Vistara Airlines food पत्रकार ने लिखा कि ‘आपको किसने बताया कि सभी हिंदू शाकाहारी हैं और सभी मुस्लिम मांसाहारी? आप लोगों पर ये क्यों थोप रहे हैं? आपको किसने ये अधिकार दिया, क्या अब आप सब्जियों, चिकन और यात्रियों को लेकर भी सांप्रदायिकता करेंगे? मैं इस व्यवहार से हैरान हूं इसलिए मैंने आपके आदेश का उल्लंघन करने के लिए दोनों भोजन को बुक किया।’ पत्रकार ने अपने पोस्ट में नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी टैग किया और जांच करने का आग्रह किया। टिकू की पोस्ट लगभग 200 टिप्पणियों और 600 से अधिक रीपोस्ट के साथ वायरल हो रही है।

Read More: BJP Sadasyata Abhiyan: सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हितग्राहियों को बीजेपी सदस्य बनाने का टास्क, इन्हें दी गई जिम्मेदारी

आपको बता दें कि महिला पत्रकार आरती टिकू सिंह का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर अचानक चर्चा का विषय बन गया है। और इस पोस्ट को लेकर कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं आ रही है। कई यूजर्स ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और सवाल किया कि क्या अब हमारा भोजन भी धर्म के आधार पर तय होगा? यूजर्स ने डीजीसीए को टैग कर तुरंत इस मामले में दखल देने और भोजन को हिंदू या मुस्लिम बताने की प्रैक्टिस को बंद करने की मांग की।

Read More: MO Recruitment 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी, मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई 

हवाई सेवा विशेषज्ञों ने दिया स्पष्टीकरण

सोशल मीडिया पर आरती टिकू सिंह के उठाए सवाल पर अब कुछ विशेषज्ञों ने इसका बचाव भी किया और कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया है और बीते 30 वर्षों से बड़ी एयरलाइंस ऐसा करती आ रही हैं। एवियालाज के सीईओ संजय लजार ने पत्रकार के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ये एयरलाइंस के भोजन के कोड हैं और लगभग सभी बड़ी एयरलाइंस में इनका इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरण के तौर पर हिंदू भोजन जरूरी नहीं है कि वह शाकाहारी भोजन ही हो, वह मांसाहारी भोजन भी हो सकता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो