Jamia University
नई दिल्ली: Jamia University देश की राजधानी दिल्ली के जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के परिसर में मंगलवार देर रात जमकर बवाल हुआ। दरअसल, यहां दिपावली के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। कार्यक्रम के विरोध में दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों की तरफ से सैकड़ों छात्र जमा हो गए और दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी।
Jamia University आरोप है कि इस दौरान एक गुट ने फिलिस्तीन जिंदाबाद के भी नारे लगाए और कुछ छात्रों ने पैरों से रंगोली मिटाए। सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मियों के साथ ही शिक्षकों ने मोर्चा संभाला और छात्रों को शांत कराया।
बताया जाता है कि छात्रों ने पहले से सुनिश्चित इलाके में दिए जलाए थे। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। आयोजन करने वाले छात्रों का आरोप है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग आ गए और उन्होंने रंगोली हटा दिया और दीपक भी बुझा दिए। इसके बाद जामिया परिसर में हंगामा हो गया।