नई दिल्ली: NDA Meeting Today : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं और राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में सरकार बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। आज दिल्ली में जहां एक तरफ एनडीए की बैठक हो रही है वहीं विपक्षी इंडिया ब्लॉक भी अपनी अहम बैठक करेगा। एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचने वाले हैं। वहीं तेजस्वी यादव भी इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं. अलग-अलग दलों की बैठक में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे हैं।
बता दें कि, विस्तारा की जिस फ्लाइट UK-718 से नीतीश कुमार दिल्ली आ रहे हैं, उसी फ्लाइट से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में NDA की बैठक में शामिल होंगे। वहीं तेजस्वी शाम को INDIA गठबंधन होने वाली बैठक में शामिल होंगे।
बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 543 सदस्यीय संसद में 294 सीटें जीतीं – 272 के जादुई आंकड़े से 22 ज़्यादा. विपक्षी INDIA ब्लॉक को 234 सीटें मिली। जो बहुमत के आंकड़े से 38 कम है।
बीजेपी के प्रमुख सहयोगियों में एन चंद्रबाबू नायडू की तेदेपा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जद(यू) है। दोनों दलों ने आंध्र प्रदेश और बिहार में क्रमशः 16 और 12 सीटों पर या तो जीत हासिल की है। इसके अलावा अन्य गठबंधन सहयोगियों के समर्थन से NDA के पास बहुमत का है। प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी का यह लगातार तीसरा कार्यकाल होगा। इससे पहले देशके पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बने थे।
मोहाली इमारत ढही: बचाव अभियान जारी
2 hours ago