नई दिल्ली । देश में राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर बैन हुए PUBG मोबाइल गेम का Early Access वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर 17 जून से उपलब्ध होने जा रहा है। इस बार देश में PUBG मोबाइल गेम को दक्षिण कोरियाई कम्पनी क्राफ्टन लॉन्च कर रहा है। अब तक PUBG Early Access वर्जन को 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक जल्द ही PUBG मोबाइल गेम का आधिकारिक वर्जन भी लॉन्च हो सकता है।
व्यापारियों की संस्था CAIT ने PUBG मोबाइल के वहीं आधिकारिक वर्जन लॉन्च होने से पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और गूगल इंडिया के प्रमुख संजय गुप्ता को पत्र लिख कर PUBG मोबाइल गेम को भारत में लॉन्च नहीं किए जाने की अपील की है।
CAIT ने अपने पत्र में PUBG मोबाइल गेम को भारत की सुरक्षा और लाखों भारतीयों की निजी जानकारी के खिलाफ बताया है। CAIT के मुताबिक PUBG को देश में फिर से लॉन्च करने वाली कंपनी क्रॉफ्टन चीनी कंपनी टेनसेंट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदार कंपनी है, ऐसे में PUBG को अगर क्रॉफ्टन फिर से भारत में लॉन्च करेगा तो ना सिर्फ भारत की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगेगा बल्कि लाखों भारतीयों की प्राइवेसी भी खतरे में पड़ जाएगी।
Read More: कोविड19 से हुई मौत तो डेथ सर्टिफिकेट पर लिखना होगा मौत का कारण, चूक…
CAIT ने अपने पत्र के जरिए केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद को आगाह किया है। CAIT ने भारत सरकार से PUBG की फिर से भारत में लॉन्च करने को लेकर संज्ञान लेने और इस पर रोक लगाने के लिए कहा है, साथ ही इस संबंध में गूगल इंडिया को निर्देश देने के लिए कहा है। वहीं CAIT ने गूगल को लिखे अपने पत्र में अपनी जिम्मेदारी याद दिलाते हुए PUBG मोबाइल गेम को प्ले स्टोर पर लॉन्च ना करने की अपील की है।