terrorist module and 'sleeper cell | There is presence of terrorist module

इस शहर में आतंकवादी मॉड्यूल और ‘स्लीपर सेल’ की है मौजूदगी ! सतर्कता बरती जा रही है : DGP

कानपुर में आतंकवादी मॉड्यूल और ‘स्लीपर सेल’ की मौजूदगी की संभावना से इनकार नहीं : डीजीपीThere is presence of terrorist module and 'sleeper cell' in this city. Can't rule out possibility: DGP

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: August 8, 2021 12:11 pm IST

Terrorist module and ‘sleeper cell

कानपुर (उत्तर प्रदेश), आठ अगस्त ।  उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल ने रविवार को कहा कि कानपुर में ‘स्लीपर सेल’ और आतंकवादी मॉड्यूल मौजूद हो सकते हैं। गोयल ने बताया, ‘‘हालांकि हमारे पास इसकी कोई खुफिया सूचना नहीं है, मगर कानपुर में आतंकवादी मॉड्यूल और ‘स्लीपर सेल’ की मौजूदगी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और खुफिया एजेंसियों को कानपुर में आतंकवादियों और ‘स्लीपर सेल’ की गतिविधि होने का शक है। ऐसे में खास सतर्कता बरती जा रही है ताकि ये देश विरोधी तत्व अपने इरादों में कामयाब होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया जाएं।

Read More News: क्या फिर बंद किए जाएंगे स्कूल? लगातार बच्चों के संक्रमित होने से बढ़ी शिक्षा अधिकारियों की चिंता

Terrorist module and ‘sleeper cell : गौरतलब है कि एटीएस ने पिछले महीने राजधानी लखनऊ में कथित अलकायदा समर्थित दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद कानपुर में बड़ी संख्या में उनके सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया था। कानपुर के दौरे पर आए डीजीपी गोयल रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे और कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कानपुर पुलिस के कोविड केयर अस्पताल को एक आदर्श के रूप में लेते हुए राज्य के हर जिले में पुलिसकर्मियों के उपचार के लिए कुछ प्रबंध करने का फैसला लिया गया है।

Read More News: क्या फिर बंद किए जाएंगे स्कूल? लगातार बच्चों के संक्रमित होने से बढ़ी शिक्षा अधिकारियों की चिंता

पुलिस महानिदेशक ने कोविड-19 महामारी के दौरान कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले पुलिसकर्मियों को भी याद किया।

 

 
Flowers