लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की कमी नहीं, आरती उतारने के बाद बीच सड़क उठक-बैठक का नजारा.. वीडियो वायरल

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की कमी नहीं, आरती उतारने के बाद बीच सड़क उठक-बैठक का नजारा.. वीडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - April 21, 2020 / 06:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

पुणे, महाराष्ट्र। पुणे में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने सबक सिखाया है। सिंहगढ़ रोड पर बीच सड़क बड़ी संख्या में लोगों को उठक बैठक कराया गया। इससे पहले ठाणे में पुलिस ने मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की आरती कराई थी।

पढ़ें- महाराष्ट्र की घटना पर भड़के एक्टर अनुपम खेर, कहा- जघन्य अपराध है ये

पढ़ें- पालघर मॉब लिंचिंग, गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी रिपोर्ट

लॉकडाउन के दौरान भी लोग बेवजह घर से बाहर निकलकर अपने और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में हैं।

पढ़ें- दिल्ली सरकार की स्कीम के तहत ऑटो चालकों को मिलने लगे 5-5 हजार रुपए, 23 हजार ल…

यहां कुल 4676 मामले हैं। यहां अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 232 हो गई है।