No Holiday On 15 August : लखनऊ। हर साल भारत के स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को स्कूलों-कॉलेजों और दफ्तरों की छुट्टी रहती है। इस बार आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर योगी सरकार ने इसमें कुछ बदलाव किया है। उत्तरप्रदेश में इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अवकाश नहीं रहेगा। आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में योगी सरकार ने यह फैसला लिया है। इसका मतलब इस बार 15 अगस्त के दिन कोई भी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकारी या गैर सरकारी कार्यालय और बाजार बंद नहीं रहेंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
बता दें, 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस फैसले को लेकर यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बयान दिया है कि भारत की आजादी के अमृत पर्व पर आयोजित इस बार का स्वतंत्रता दिवस विशेष है। इस बार 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के तहत हर घर तिरंगा फहराना है। इसलिए हर व्यक्ति अपने तरीके से इस स्वतंत्रता सप्ताह से जुड़े। इस दौरान सभी के घरों, सरकारी गैर सरकारी दफ्तरों, संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में 25 वर्षों के बाद ही ऐसा अवसर आएगा। इसलिए ऐसा माहौल रहे कि पूरी दुनिया देखे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव ने सभी से अपील की है कि कोई छुट्टी मनाने न जाए। स्वतंत्रता सप्ताह पर्व महज एक सरकारी कार्यक्रम न रहे, बल्कि हर एक नागरिक का कार्यक्रम बने। पूरे सात दिन तक उत्सव का माहौल हो। मुख्य सचिव ने स्वयंसेवी सगठनों से अपील की है कि ऐसे सामाजिक संगठन वर्षों से जनता के बीच में सेवा कार्य कर रहे हैं। इसलिए लोगों को इससे जोड़ें। खेल प्रतिस्पर्धा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत-संगीत, तीज, त्योहार से जुड़े सभी आयोजनों को आजादी के अमृत पर्व से जोड़ें।