हत्या का है मामला फिर भी अभी तक क्यों नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तारी?… लखीमपुर मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को लगाई फटकार

There is a case of murder, yet why have the accused not been arrested yet?... Supreme Court reprimanded the Uttar Pradesh government regarding Lakhimpur case

  •  
  • Publish Date - October 8, 2021 / 03:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नई दिल्लीः  लखीमपुर हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उत्त़र प्रदेश सरकार को जमकर फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्त़र प्रदेश सरकार की कार्रवाई पर असंतोष जताया है। कोर्ट ने कहा है कि लगता है यूपी सरकार ने सही और समुचित कदम नहीं उठाया। हम CBI को केस नहीं देना चाहते। गंभीरता को देखते हुए कोई टिप्पणी भी नहीं करना चाहते। लेकिन यूपी सरकार को एक आम मामले की तरह आरोपी पर शीघ्र कार्रवाई लेनी चाहिए थी। अब 20 अक्टूबर को इस मामले पर अगली सुनवाई होगी।

READ MORE : दिल्ली हवाई अड्डे के T-1 टर्मिनल पर 31 अक्टूबर से फिर से शुरू होगा उड़ानों का संचालन

दरअसल, आज लखीमपुर में हुए हिंसा के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इसपर भी नाराजगी जताई कि अबतक मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सुनवाई के दौरान कोर्ट में यूपी सरकार की तरफ से सीनियर वकील हरीश साल्वे पेश हुए थे। उन्होंने मृतक किसानों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि मौत गोलियां से नहीं हुई है। इसपर चीफ जस्टिस ने कहा कि मौत गोलियां लगने की वजह से हुई या किसी और वजह से लेकिन मामला हत्या का तो है ना? तो फिर अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है।

READ MORE : PM KISAN: 10वीं किस्त पाने किसानों को आखिरी मौका, इस तारीख तक करें ये काम, नहीं तो.. 

कोर्ट ने कहा कि मामला जब 302 का है तो फिर बाकी मामलों की तरह गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई। आखिर आप क्या संदेश देना चाहते हैं? 302 के मामले में पुलिस सामान्यतया क्या करती है? सीधा गिरफ्तार ही करते हैं ना? अभियुक्त जो भी हो कानून को अपना काम करना चाहिए।