शिमला : Cotton Candy Banned In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां कॉटन कैंडी बनाने और बेचने दोनों पर बैन लगा दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि, हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर में बेची जाने वाली कॉटन कैंडी में हानिकारक रसायन पाए गए हैं। शहर के विभिन्न विक्रेताओं से लिए गए कॉटन कैंडी के छह नमूने सुरक्षा मानकों को पूरा करने में विफल रहे हैं। इस दौरान हिमाचल प्रदेश में कॉटन कैंडी बनाने और बेचने पर स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिबंध लगा दिया है। सैंपल फेल होने पर पर यह बड़ा फैसला लिया गया।
Cotton Candy Banned In Himachal Pradesh: बता दें की सोलन, शिमला, बिलासपुर और अन्य शहरों में इनके सैंपल भरे गए थे। इसमें हानिकारक केमिकल पाया गया है। सोलन में 20 फरवरी को शहर से सात सैंपल भरे थे, जिन्हें जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेजा था। कैंडी में रोडामाइन-बी केमिकल है, जिससे कैंसर हो सकता है। इस दौरान सरकार ने संबंधित विक्रेताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। नगर निगम के खाद्य सुरक्षा विभाग ने पिंक, ऑरेंज, पर्पल, येलो, सी ग्रीन, व्हाइट और ग्रीन-पर्पल मिक्स कॉटन कैंडी के सैंपल भरे थे।
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
2 hours ago