नईदिल्ली: issue come between Sachin and Seema’s relationship आए दिन सोशल मीडिया में सीमा हैदर और सचिन मीणा के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी बीच फिर सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सचिन मीणा ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर लोग यह अनुमान लगाने लग गए कि सचिन-सीमा का रिश्ता टूटने की कगार पर है।
दरअसल, पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा आए दिन सोशल मीडिया पर अपने रोमांस और बॉलीवुड गानों पर डांस करते हुए वीडियो शेयर करते रहते हैं। उनका वीडियो इंस्टा पर पोस्ट होते ही वायरल हो जाते हैं।
read more: बिहार : पति से विवाद के बाद महिला अपने तीन बच्चों के साथ तालाब में कूदी
आपको बता दें कि एक समय ऐसा भी आया था जब लोग सचिन मीणा को लप्पू कहकर बुलाने लग गए थे। हालांकि उस समय सचिन मीणा ने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया था। लेकिन अब ऐसा लगने लगा है कि सचिन मीणा का इस बात से ईगो हर्ट हो गया है।
दरअसल, सचिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें सचिन मर्दों को चैलेंज देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर मुझे बोलना आता तो पाकिस्तान से तीन-चार सीमा लेकर आता। सचिन वीडियो में यूजर्स के कॉमेंट्स पढ़ते हुए नजर आए। इस वीडियो में एक ने कॉमेंट किया लप्पू सा तो सचिन है। इसे पढ़ते ही सचिन काफी नाराज हो गए और फिर रिप्लाई देते हुए कहा कि मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता है।
उन्होंने और लड़कों को चैलेंज किया है कि जो मैंने काम लप्पू बनकर किया है अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है तो वो कर के दिखाओ। नहीं बोलना आता था तो एक लाया। अगर बोलना आता तो तीन चार लेकर आता। सचिन मीणा की इस वीडियो पर फिर से लोगों ने कॉमेंट करते हुए उन्हें ट्रोल किया है। एक यूजर ने कहा कि इतना भी कोई महान काम नहीं किया है। वहीं, दूसरे ने लिखा है तुम सीमा के मुंह पर उनकी बेइज्जती कर रहे हो।