BJP विधायक के दफ्तर में तीसरी बार चोरी, ले उड़े दो टीवी सेट, सुराग जुटाने पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

  •  
  • Publish Date - February 13, 2023 / 03:54 PM IST,
    Updated On - February 13, 2023 / 03:54 PM IST

Theft in BJP MLA’s office: भारतीय जनता पार्टी के विधायक के दफ्तर में चोरो के एक गिरोह ने धावा बोलकर कीमती सामानो को पार कर दिया। पुलिस अब अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्जकर उनकी तलाश में जुटी हुई हैं। प्यूलिस ने बताया की चोरो की जानकारी जुटाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा हैं। जल्द ही सभी चोरतो की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

राजीव गांधी की हत्या का साजिशकर्ता, ‘प्रभाकरण’ आज भी हैं ज़िंदा, जल्द ही आएगा दुनिया के सामने

अपने इस शौक के लिए हर महीने दूल्हा बदलती थी दुल्हन, ‘काम होने’ के बाद देती थी इस वारदात को अंजाम

Theft in BJP MLA’s office: पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि वारदात में शामिल चोरों का कुछ सुराग मिल सके। विधायक के इस कार्यालय में तोड़फोड़ भी की गई है। इससे पहले वर्ष 2017 में भी इस दफ्तर में चोरी हुई थी और तब भी मामला दर्ज किया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें