मुंबई: भाजपा की फायरब्रांड नेत्री, सांसद और अमरावती से प्रत्याशी नवनीत राणा के फ़्लैट पर बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। (Theft at BJP MP Navneet Rana house) नवनीत के खार स्थित फ़्लैट से करीब दो लाख रुपये पार कर दिए गए हैं। वही उनके घर का नौकर अर्जुन मुखिया भी फरार बताया जा रहा है। वह बिहार का रहने वाला हैं।
नवनीत राणा के पति रवि राणा ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी हैं। राणा दंपती का घरेलु सहायक घर से फरार हैं लिहाजा यह रिपोर्ट उसके खिलाफ ही लिखे गई हैं। (Theft at BJP MP Navneet Rana house) पुलिस ने मामले दर्ज कर संदेही नौकर की खोजबीन शुरू कर दी हैं।
Maharashtra | A complaint of theft at the residence of BJP Lok Sabha MP and BJP candidate from Amravati, Navneet Rana was registered at Khar Police Station against Arjun Mukhiya-the servant of Navneet Rana’s husband Ravi Rana. Arjun Mukhiya is a resident of Bihar and he is…
— ANI (@ANI) May 15, 2024