अंधविश्वास में फंसी महिला, गड़ा धन निकालने के नाम पर 21 तोला सोना और 41000 रूपए लेकर फरार हुआ तांत्रिक..देखें पूरी खबर | The woman trapped in superstition, 21 Tola gold and 41,000 rupees in the name of extracting money, Tantric escaped

अंधविश्वास में फंसी महिला, गड़ा धन निकालने के नाम पर 21 तोला सोना और 41000 रूपए लेकर फरार हुआ तांत्रिक..देखें पूरी खबर

अंधविश्वास में फंसी महिला, गड़ा धन निकालने के नाम पर 21 तोला सोना और 41000 रूपए लेकर फरार हुआ तांत्रिक..देखें पूरी खबर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: July 5, 2019 1:23 pm IST

अंबिकापुर। सरगुजा जिले में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है जहां पर रायपुर के एक पॉश कॉलोनी में फ्लैट लेकर रहने वाला तांत्रिक सरगुजा की महिला से 21 तोला सोना और 41 हजार नगद लेकर फरार हो गया है। अब पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर आरोपी तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें –ये क्या! भाजपा की वेबसाइट से गायब है पार्टी के सीनियर नेताओं की तस्वीर, इन कांग्रेस नेताओं का हो रहा प्रचार

दरअसल केदारपुर की रहने वाली एक महिला ने अखबार में एक विज्ञापन देखा जिसमें बीमारी से दूर करने की बात कहते हुए पुराने रोगों को भी दूर करने की बात पूजा पाठ के माध्यम से कही गई थी। महिला ने फोन से संजय शर्मा नाम के तांत्रिक से बात की। महिला ने अपनी परेशानी बताई जिसके बाद आरोपी महिला के घर पहुंचा और उससे कहा कि घर में गड़ा धन है जिसके कारण परेशानी आ रही है।

ये भी पढ़ें –अंधविश्वास में फंसी महिला, गड़ा धन निकालने के नाम पर 21 तोला सोना और 41000 रूपए लेकर फरार हुआ तांत्रिक..देखें पूरी खबर

उसने एक कमरे में खुदाई कर वहां घरवालों को गड़ा धन दिखाया और सांप से बात भी की । ऐसे में आरोपी ने महिला से कहा कि उसे 21 तोला सोना और 41000 दान करने होंगे जिसके बाद ही उसे न सिर्फ कई किलो गड़ा धन मिलेगा। बल्कि उसके बीमारी भी दूर हो सकेगी ऐसे में महिला और उसका परिवार तांत्रिक के बातों में आ गया और उसने 21 तोला सोना और 41000 आरोपी तांत्रिक को दान कर दिए ।

ये भी पढ़ें –बांध की दीवार ढहने से 18 लोगों की मौत, मंत्रीजी बोले- केकड़ों की वजह से हुआ हादसा

आरोपी ने पहले महिला को कहा कि जब तक वह पूजा-पाठ नहीं कर लेता तब तक गड़ा धन न निकाला जाए और आरोपी करीब 15 दिन से फरार हो गया ऐसे में जब पीड़िता ने आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की तो ना तो उससे संपर्क हुआ और ना ही महिला की तबीयत में सुधार हुआ ऐसे में जब पीड़ित परिवार ने गड्ढे की खुदाई किया तो वहां सांप में लिपटे बर्तन मिले।

ये भी पढ़ें –प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में बोले निकाय मंत्री, भाजपा सरकार में अधिकारी भ्रष्टाचार करके बच जाते थे, इस सरकार में सजा मिलेगी और अच्छे काम के लिए सम्मान….देखिए

ऐसे में उन्हें अपने ठगी का जानकारी हुई और उन्होंने इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस की पुलिस ने इस मामले में आरोपी तांत्रिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। और उसकी जांच कर रही है पुलिस के अनुसार आरोपी ने रायपुर में स्थित कॉलोनी के मकान को भी खाली कर दिया है ऐसे में जल्द ही पुलिस आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/eMA9Ooaquso” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>