एयरपोर्ट पर हिंदी में जवाब नहीं दे पाईं महिला सांसद, तो CISF अफसर ने पूछा- क्या आप भारतीय हैं?

एयरपोर्ट पर हिंदी में जवाब नहीं दे पाईं महिला सांसद, तो CISF अफसर ने पूछा- क्या आप भारतीय हैं?

  •  
  • Publish Date - August 9, 2020 / 02:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

चेन्नई: एक महिला सांसद को एययरपोर्ट पर उस वक्त शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब एक सीआईएसएफ ने उनसे पूछ लिया कि ‘क्या आप भारतीय हैं?’ दरअसल महिला सांसद से एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारी ने हिंदी में कुछ सवाल पूछे, लेकिन वो जवाब नहीं दे पाईं। इसके बाद अफसर ने उनसे पूछा कि क्या आप भारतीय हैं? इस बात की जानकारी खुद महिला सांसद ने दी है।

Read More: सीएम के बाद अब इस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

दरअसल इस घटना की ​शिकार होने वाली महिला सांसद कोई और नहीं बल्कि डीएमके नेत्री कनिमोझी हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आज हवाई अड्डे पर एक सीआईएसएफ अधिकारी ने मुझसे पूछा कि क्या “मैं एक भारतीय हूं” जब मैंने उसे तमिल या अंग्रेजी में मुझसे बोलने के लिए कहा क्योंकि मुझे हिंदी नहीं आती थी। मैं जानना चाहूंगी कि भारतीय होना हिंदी जानने के बराबर है।

Read More: छत्तीसगढ़ में शुरू होगी इंदिरा वन मितान योजना, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर की घोषणा

वहीं, इस घटना को लेकर पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने विरोध जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि यह बेहद आपत्तिजनक और हास्यास्पद है, इसकी घोर आलोचना होनी चाहिए। क्या अब भाषा का टेस्ट हो रहा है, आगे क्या होगा? सीआईएसएफ मुख्यालय को इस पर जवाब देना चाहिए।

Read More: हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, मांदर की थाप पर जमकर थिरके मं​त्रीगण..देखिए तस्वीरें