Rahul Gandhi's first statement after Manipur visit

Rahul Gandhi Manipur Visit: ‘मोहब्बत और भाईचारे से निकल सकता है रास्ता’, मणिपुर दौरे के बाद राहुल गांधी का पहला बयान आया सामने

Rahul Gandhi Manipur Visit: राहुल गांधी आज मणिपुर दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान राहुल गांधी ने हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात की

Edited By :  
Modified Date: July 8, 2024 / 08:07 PM IST
,
Published Date: July 8, 2024 7:51 pm IST

इंफाल : Rahul Gandhi Manipur Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज मणिपुर दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान राहुल गांधी ने हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनसे बातचीत भी की। जिंसा प्रभावित लोगों से बात करने के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि, जो मणिपुर में हो रहा है, वैसा उन्होंने देश में कहीं नहीं देखा। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि पीएम मोदी को मणिपुर आना चाहिए था। उनसे आग्रह है कि वो आएं और लोगों को भरोसा दें।

यह भी पढ़ें : Post Office Scheme: कमाल की है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, 5 लाख निवेश करने पर मात्र इतने दिन में मिलेगी डबल राशि, जानें डिटेल्ट 

मोहब्बत और भाईचारे से निकल सकता है रास्ता

Rahul Gandhi Manipur Visit: राहुल गांधी ने कहा, “यहां बड़ी त्रासदी हुई है। इस बार मुझे हालात के बेहतर होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दुख की बात है कि हालात बेहतर नहीं हुए हैं। नफरत और हिंसा से आगे कोई रास्ता नहीं मिलेगा। मोहब्बत और भाईचारे से रास्ता निकल सकता है। मैं राजनीति नहीं करना चाहता लेकिन यहां के हालत से दुखी हूं। पीएम को मणिपुर पहले ही आना चाहिए था। पीएम से आग्रह है कि यहां आकर लोगों की बात सुनें। इससे मणिपुर के लोगों में भरोसा जगेगा।”

हिंसा किसी चीज का समाधान नहीं

Rahul Gandhi Manipur Visit: राहुल गांधी ने आगे कहा, “मैंने पीड़ितों से बात की, शांति वक्त की मांग है। जो यहां हो रहा है वैसा मैंने देश में कहीं नहीं देखा। मैं मणिपुर के लोगों से कहना चाहता हूं कि मैं आपके भाई की तरह आया हूं। यहां शांति के लिए जो जरूरी होगा वो करने को तैयार हैं। मैं इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता। हिंसा किसी भी चीज का समाधान नहीं है।”

यह भी पढ़ें : धन लक्ष्मी योग से चमकेगी इन पांच राशिवालों की किस्मत, पैसों से भर जाएगी तिजोरी 

इन इलाकों का राहुल गांधी ने किया दौरा

Rahul Gandhi Manipur Visit: बता दें कि, राहुल गांधी ने सोमवार को मणिपुर के जिरीबाम और चुराचांदपुर जिलों में राहत शिविरों का दौरा किया और वहां रह रहे लोगों से बातचीत की। राज्य में पिछले साल मई में मेइती और कुकी समुदाय के लोगों के बीच जातीय हिंसा शुरू हुई थी। इसमें 200 से अधिक लोगों की मौत हुई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे गांधी ने राहत शिविरों में रह रहे लोगों से बात की और उनकी समस्याएं सुनीं। कांग्रेस ने राज्य की दो लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके बाद राहुल गांधी पहली बार मणिपुर पहुंचे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers