कोरोना संक्रमण के बीच भारत से 3 मिलियन यूनिट पेरासिटामोल खरीदेगा UK, सुपरमार्केट में रहेगी उपलब्धता

कोरोना संक्रमण के बीच भारत से 3 मिलियन यूनिट पेरासिटामोल खरीदेगा UK, सुपरमार्केट में रहेगी उपलब्धता

  •  
  • Publish Date - April 15, 2020 / 12:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को लेकर दुनिया के कई देशों में हाहाकार मचा हुआ है। दुनिया के अलग-अलग देशों में अब तक 2,015,000 से अधिक संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, 127,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच संक्रमण से लड़ने के लिए यूनाइटेड किंगडम ने भारत से 3 मिलियन यूनिट पेरासिटामोल की डील की है। बता दें कि इससे पहले भारत ने अमेरिका सहित कई देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई की है।

Read More: रायपुर AIIMS से आई मार्मि​क तस्वीर, कोरोना संक्रमित मरीज के तीन माह के बच्चे की देखभाल कर रहा नर्सिंग स्टाफ

इस संबंध में यूके सरकार के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत के साथ बातचीत के बाद यूनाइटेड किंगडम को पेरासिटामोल की लगभग 3 मिलियन यूनिट मिलेगी। यह अगले दो हफ्तों में आ जाएंगी और इन्हें यूके के प्रमुख सुपरमार्केट में स्टॉक किया जाएगा।

Read More: 35 रुपए प्रति किलो की दर से 25 अप्रैल से शुरू होगी महुआ की खरीदी, 4 मई से होगी तेंदुपत्ता की खरीदी

गौरतलब है कि वर्ल्डोमीटर से जारी आंकड़ों के अनुसार यूनाइटेड किंगडम अब तक 93 हजार से अधिक लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 12 हजार से ज्यादा है।

Read More; शासन ने रद्द किया BMHRC अस्पताल का अधिग्रहण, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा है जवाब