मनस्तु के अंतरिक्ष यान के थ्रस्टर ने पीओईएम कक्षीय प्लेटफॉर्म को सक्रिय किया

मनस्तु के अंतरिक्ष यान के थ्रस्टर ने पीओईएम कक्षीय प्लेटफॉर्म को सक्रिय किया

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 04:55 PM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 04:55 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) मुंबई स्थित स्टार्ट-अप मनस्तु स्पेस की स्वनिर्मित हरित प्रणोदन प्रणाली ने पीएसएलवी ऑर्बिटल एक्सपेरीमेंट मॉड्यूल (पीओईएम) को सक्रिय कर दिया है, जो 24 विभिन्न पेलोड के साथ 350 किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मनस्तु स्पेस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) तुषार जाधव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पीओईएम-चार प्लेटफॉर्म की गतिविधि सोमवार दोपहर पोर्ट ब्लेयर के ऊपर हुई, जब व्योम-2यू थ्रस्टर 120 सेकंड से अधिक समय तक लगातार फायर हुआ, जिससे 1.5 डिग्री प्रति सेकंड का कोणीय वेग प्राप्त हुआ।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-बंबई के दो पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्टार्ट-अप में विकसित व्योम-2यू थ्रस्टर्स अंतरिक्ष यान को कक्षा में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और पर्यावरण के लिए नुकसानदेह प्रणोदकों को हरित ईंधन से प्रतिस्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

स्टार्ट-अप ने कहा कि मिशन आद्यांत नामक थ्रस्टर्स का अंतरिक्ष में 150 सेकंड से अधिक समय तक परीक्षण किया गया और सभी महत्वपूर्ण घटकों के कार्यों में किसी तरह की त्रुटि नहीं मिली।

जाधव ने कहा, ‘‘व्योम-2यू अभी भी त्रुटिहीन प्रदर्शन कर रहा है, इसलिए हम इसी मिशन के तहत अंतरिक्ष प्रणोदन में जो कुछ भी संभव है, उसकी सीमाओं को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं।’’

थ्रस्टर्स ने अंतरिक्ष में 325 घंटे से अधिक समय बिताया है और सोमवार तक पृथ्वी के चारों ओर 217 परिक्रमाएं पूरी कर ली हैं। अंतरिक्ष में थ्रस्टर्स के प्रदर्शन के साथ, मनस्तु ने कहा कि प्रौद्योगिकी का व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। कुमार ने कहा कि व्योम-2यू प्रणोदन प्रणाली के व्यापक अंतरिक्ष परीक्षण ने लंबी अवधि के मिशन के लिए इसकी मजबूती और तत्परता को प्रदर्शित किया है।

भाषा आशीष माधव

माधव