The third wave will come from Omicron in India in February .. Kovid Supermodel Committee warns

भारत में ओमिक्रोन से फरवरी में आएगी तीसरी लहर..कोविड सुपरमॉडल कमिटी ने दी चेतावनी

The third wave will come from Omicron in India in February .. Kovid Supermodel Committee warns

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: December 19, 2021 10:23 am IST

Omicron Cases in India: अब तक देश के 12 राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के 143 मामले मिल चुके हैं। इस बीच नेशनल कोविड सुपरमॉडल कमिटी ने कोविड के तीसरी लहर के आने की आशंका जताई है। कमिटी के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर 2022 के फरवरी माह तक आ सकती है।

पढ़ें- बंदरों और कुत्तों में ‘गैंगवॉर’.. बंदरों ने 250 पिल्लों को बिल्डिंग से गिराकर मार डाला.. देखें वीडियो

कमिटी ने कहा कि ओमिक्रोन के प्रभाव को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि तीसरी लहर दूसरे के मुकाबले कम खतरनाक होगी। इसके हल्के रहने के आसार हैं। कमिटी प्रमुख विद्यासागर ने कहा कि अभी भारत में कोरोना के दैनिक मामले 7,500 के करीब आ रहे हैं लेकिन एक बार ओमिक्रोन मेन वायरस के तौर पर डेल्टा को रिप्लेस करना शुरू करेगा तो संक्रमितों के आंकड़ें तेजी से बढ़ेंगे।

पढ़ें- मध्यप्रदेश: रायसेन-राजगढ़ में दो सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

ऐसा इसलिए भी क्योंकि ओमिक्रोन वेरिएंट डेल्टा या किसी अन्य के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलता है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का कारण ओमिक्रोन ही बनेगा।

पढ़ें- बेहद ही खूबसूरत टीवी सेलिब्रेटी की फार्ट खरीदने लोगों का लगा हुजूम, हफ्ते भर में कमाए 37 लाख.. ऑनलाइन डिमांड बढ़ी.. देखें वीडियो

उन्होंने एक सीरो सर्वे के आधार पर कहा कि हमारे देश में बहुत कम लोग बचे हैं जो अब तक डेल्टा के चपेट में नहीं आए हैं। ऐसे में आने वाला थर्ड वेव सेकेंड वेव से ज्यादा खतरनाक नहीं होगा। विद्यासागर ने कहा कि इसके अलावा भी इस बार देश कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए तैयार है। देश ने अपनी क्षमताओं में भी इजाफा कर लिया है। जिसे मद्देनजर हम ये उम्मीद जता रहे हैं कि हमारा देश इस आने वाली चुनौती से निपट सकता है।

पढ़ें- शिबू सोरेन झामुमो के दसवीं बार बने अध्यक्ष, हेमंत सोरेन कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए

विद्यासागर ने कहा कि अगर तीसरी लहर आती है तो देश में कम से कम 2 लाख दैनिक मामले आने की संभावना है। हालांकि उन्होंने ये साफ कर दिया कि ये केवल एक अनुमान है। संख्या इससे कम या ज्यादा भी हो सकती है।

 
Flowers