नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की तीसरी किश्त का ऐलान करेंगी। वित्त मंत्री ने दूसरी किश्त में समाज के आखिरी तबके पर खड़े लोगों तक मदद पहुंचाने का दावा किया।
पढ़ें- ‘हम पैदल चले जाएंगे, बस हमें रोके ना, कुछ साधन नहीं दे रहें तो पैदल तो जाने द…
कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन की वजह से देश ठप है। मजदूर घर लौटने को मजबूर हैं, किसान बेहाल है, सरकार कारोबार के थम चुके पहियों को चलाने की कोशिश में जुटी है।
पढ़ें- आर्थिक पैकेज में मजदूरों के लिए कई बड़े ऐलान, दैनिक मजदूरी में बढ़ो…
इस वक्त प्रवासी मजदूरों की घर लौटती तस्वीरें हर भारतीय के मन में टीस पैदा कर रही हैं। वित्त मंत्री ने 20 लाख करोड़ के पैकेज में इन प्रवासी मजदूरों के लिए बड़े एलान किए।
पढ़ें- 94 साल की महिला ने कोरोना को दी मात, डॉक्टर्स और नर्सों ने तालियां …
मजदूरों को क्या मिला?
8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को मुफ्त अनाज मिलेगा
अनाज बांटने पर केंद्र 3500 करोड़ रुपये खर्च करेगा
अगले 3 महीने में एक देश-एक राशन कार्ड की सुविधा होगी
प्रति परिवार एक किलो चना दिया जाएगा
प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं या चावल दिया जाएगा
2 महीने मुफ्त राशन मिलेगा, BPL कार्ड जरूरी नहीं होगा