संसद में मॉनसून सत्र का तीसरा दिन, लोकसभा अध्यक्ष के नाम पर आज लगेगी मुहर

संसद में मॉनसून सत्र का तीसरा दिन, लोकसभा अध्यक्ष के नाम पर आज लगेगी मुहर

  •  
  • Publish Date - June 19, 2019 / 01:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन में आज लोकसभा अध्यक्ष को लेकर चुनाव होना है। हालांकि एनडीए के उम्मीदवार ओम बिड़ला का स्पीकर बनना तय है। क्योंकि लोकसभा में एनडीए के संख्याबल ज्यादा है। उधर यूपीए ने भी बिड़ला के नाम पर अपना समर्थन दे दिया है।

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी को एक और झटका, 12 टीएमसी पार्षदों सहित विधायक बीजेपी में शामिल

कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के घटक दलों की मंगलवार शाम बैठक हुई जिसमें लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव में राजग उम्मीदवार ओम बिड़ला का समर्थन करने का फैसला हुआ है। उधर प्रधानमंत्री ने आज दोनों सदनों के दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई है, जिसमें ‘एक देश-एक चुनाव’ पर चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019, इस बल्लेबाज ने 1 पारी में जड़े 17 छक्के, रोहित, गेल 

हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लेकर बुलाई गई बैठक के मामले में फिलहाल कांग्रेस समेत यूपीए में कोई फैसला नहीं हुआ है। आज सुबह कांग्रेस एवं सहयोगी दलों की बैठक हो सकती है। इस बैठक में इस विषय पर कोई निर्णय होगा।