नई दिल्ली। आजतक आपने सोशल मीडिया पर चोरी के वीडियो देखे होंगे, जिसमें चोर अपने खुराफाती दीमाग लगाकर सारे सामान पर हाथ साफ कर जाता है। लेकिन, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें दो चोर एक घर में स्कूटी चोरी करने आए थे, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि वो चोरी की स्कूटी के साथ-साथ अपनी खुद की स्कूटी छोड़कर भाग निकले।
इस वीडियो में आप देखेंगे कि दो चोर एक घर में स्कूटी चोरी करने आते है। एक चोर घर के अंदर से स्कूटी चोरी कर निकाल रहा होता है और दूसरा अपनी स्कूटी लेकर बाहर खड़ा होता है। तभी घर के अंदर से एक शख्स बाहर आता है, उसे देख दोनों चोर हड़बड़ा जाते हैं और दोनो स्कूटी छोड़ भागने लगते हैं। देखें वीडियो..
आये थे स्कूटी चोरी करने…
अपनी भी छोड़कर चले गए… 🥲😂😂 pic.twitter.com/M5vkCM407f— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) January 26, 2024
केरल में बस के खाई में गिरने से चार लोगों…
36 mins ago