चित्रकूट। यूपी के चित्रकूट में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बहुचर्चित बाला जी मंदिर से लाखों की मूर्ति चोरी के मामले में नया मोड़ आया है। चोरी की गई मूर्तियां मिल गई हैं। ये मूर्तियां एक चिट्ठी के साथ मानिकपुर कस्बे में महावीर नगर वार्ड स्थित महंत के घर के बाहर मिली हैं। महंत ने मूर्तियां पुलिस को सौंप दी है।
Read more : Gyanvapi masjid survey: ‘कुएं के अंदर मिला शिवलिंग’, हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने किया दावा
महंत राम बालक दास ने बताया कि जब सुबह वो गोवंशों को चारा-पानी देने निकले तो उन्हें एक चिट्ठी मिली। उसमें मूर्तियों के जिक्र के साथ लिखा था कि मूर्ति चोरी करने के बाद उन्हें नींद नहीं आ रही और डरावने सपने आ रहे हैं। इसलिए मूर्तियां वापस कर रहे हैं। लिखा है कि मूर्तियों को आप दोबारा मंदिर में स्थापित करवा दें। चिट्ठी पढ़ने के बाद महंत ने मूर्तियों की खोज की तो मूर्तियां घर के बाहर टोकरी के नीचे बोरी के अंदर मिलीं। पीतल और तांबे की 12 मूर्तियां बरामद हुईं, लेकिन अष्ट धातु की दो मूर्तियां नहीं मिली।
Read more : Read More: CMS स्कूल में धर्मांतरण: ‘आरोपियों पर FIR दर्ज, ऐसी कार्रवाई होगी कि बनेगी नजीर’
धनखड़ को पद से हटाने के मुद्दे पर राज्यसभा में…
17 mins ago