Teacher demands sex from student
लखनऊ : Teacher demanded sex from a nursing student लखनऊ में बीजेपी विधायक नीरज बोरा के बोरा इंस्टीट्यूट में नर्सिंग की छात्रा ने शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। आरोप है कि शिक्षक उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। ऐसा न करने पर परीक्षा में फेल करने और जान से मारने की भी धमकी दी है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Teacher demands sex from student कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के विरोध में डॉक्टरों का प्रदर्शन का मामला अभी शांत नहीं हुए कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नर्सिंग की छात्रा ने शिक्षक पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने शिक्षक पर शारीरिक संबंध के लिए दबाव बनाने और ऐसा ना करने पर फेल करने की धमकी का आरोप लगाया है। साथ ही शिक्षक पर फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। नर्सिंग इंस्टीट्यूट के मुखिया व बीजेपी विधायक ने कहा कि हम पीड़िता के साथ है।
दरअसल मामला सत्ताधारी दल बीजेपी के विधायक नीरज बोरा के बोरा इंस्टीट्यूट से जुड़ा हुआ है। जहां GNM तृतीय वर्ष की छात्रा ने टीचर शिवम सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि शिक्षक शिवम ने बात ना करने पर फेल कर पूरा करियर बर्बाद करने की धमकी दी है। इस डर से छात्रा शिक्षाक से बातचीत करती रही। कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। जब छात्रा ने विरोध किया तो शिक्षक उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा।
Read More : मेरठ में दो साल की एक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या, पुलिस हिरासत से भाग रहा आरोपी पकड़ा गया
Teacher demands sex from student पीड़िता ने बताया कि पिछले साल जब हनुमतधाम गई थी तभी पीछे से आरोपी शिक्षका भी वहां पहुंच गया, वहां आरोपी शिक्षक ने जबरदस्ती उसके साथ फोटो खींची। उसे एडिट कर अश्लील बना लिया। इसे दिखाकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। कहा कि मेरी बात नहीं मानी तो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा।
इसी दौरान 7 अगस्त को अनजान नंबर से शिवम ने पीड़िता को वीडियो कॉल कर कहा कि अगर तुम बात नहीं करोगी तो अपने हाथ की नस काट लूंगा साथ ही तुम्हे भी जान से मार दूंगा। इसके अगले दिन आरोपी शिक्षक पीड़िता के किराए के घर चाकू लेकर पहुंच गया था। जहां आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी और जातिसूचक अपशब्द कहे। मामले में पीड़िता ने आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि यदि उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह उसके साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।
वहीं पीड़ित छात्रा के आरोप पर सैरपुर थाने की पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ बीएनएस धारा 77, 78(2), 351(3), 352 और 3(2)(va) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ सैरपुर ने जानकारी दी कि 7 साल से कम की सजा होने के कारण आरोपी को 151 में 13 अगस्त को जेल भेजा जा चुका है। बहरहाल मामले की जांच एसीपी बीकेटी कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार ये दोनों दो साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे। जब बातचीत बंद हो गई तब शिक्षक द्वारा फोन पर धमकी दी गई है।
इधर विधायक नीरज बोरा ने बताया कि जिस शिक्षक पर आरोप लगा है वह दो साल पहले मार्च 2022 में ही इंस्टीट्यूट छोड़कर जा चुका है। विधायक ने कहा कि हमारा इंस्टीट्यूट पीड़िता के साथ है। इस घटना की जानकारी होते ही तत्काल सैरपुर पुलिस से कहकर FIR दर्ज कराई गई है। साथ ही पुलिस को आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है।