क्लास में गुस्सा हो गई टीचर, मनाने के लिए बच्चे ने कर दी ऐसी हरकत, हो गया वायरल
स्कूल में छोटे बच्चे शैतानी करने से बाज नहीं आते और कभी-कभी तो इतनी शैतानी करते हैं और उन्हें कंट्रोल में रखने के लिए टीचर तरह-तरह के ट्रिक अपनाते हैं। पहले के समय में जब बच्चे शैतानी करते थे तो टीचर बच्चों को मारते थे लेकिन अब नए दौर में नए तरह के टीचर अपनी अनोखी ट्रिक से बच्चों को कंट्रोल में करना जानते हैं।
Teacher got angry in class : स्कूल में छोटे बच्चे शैतानी करने से बाज नहीं आते और कभी-कभी तो इतनी शैतानी करते हैं और उन्हें कंट्रोल में रखने के लिए टीचर तरह-तरह के ट्रिक अपनाते हैं। पहले के समय में जब बच्चे शैतानी करते थे तो टीचर बच्चों को मारते थे लेकिन अब नए दौर में नए तरह के टीचर अपनी अनोखी ट्रिक से बच्चों को कंट्रोल में करना जानते हैं। अब इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक टीचर है जो बच्चे को ऐसे शैतानी ना करने के लिए समझाती है और इस तरह से समझाती है कि देखकर आपको हंसी भी आएगी और आप खुश भी हो जाएंगे। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ऐसा स्कूल मेरे बचपन में क्यों नहीं था 😏😌 pic.twitter.com/uz07dvlehb
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) September 12, 2022
Teacher got angry in class : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूल के क्लासरूम में टीचर एक छोटे बच्चे से नाराज हो जाती हैं। इस वीडियो में एक बच्चा क्लास में शैतानी करने लगता है, उसे देखकर टीचर गुस्से में आ जाती हैं और अपने सीट पर जाकर बैठ जाती हैं। इस पर बच्चा दौड़ा-दौड़ा उसके पास आता है और मनाने के लिए पूरी कोशिश करता है। इस दौरान टीचर को मनाने के लिए वह बार-बार बोलता है कि अब वह शैतानी नहीं करेगा, लेकिन टीचर उसकी बात मानने को तैयार नहीं होती।
read more : बिक जाएगी Bisleri? टाटा ग्रुप ने दिया बडा ऑफर, आखिर क्या चाहते है बिसलेरी के मालिक
Teacher got angry in class : इस पर बच्चे ने अपनी मैडम के गाल पर किस कर लेता है और कहता है कि मैम अब नहीं करूंगा शैतानी, पक्का। वहीं इस पर मैडम उससे प्रॉमिस करने के लिए कहती है और दोबारा क्लास में शैतानी न करने के लिए बोलती है और यह सुनकर स्टूडेंट काफी खुश हो जाता है और मैम के दोनों गालों पर किस करता है। वहीं इस पर क्लास में बैठी मैम भी उसके गाल पर किस करती हैं। आप देख सकते हैं इस पूरे वीडियो को इस समय प्यार मिल रहा है और सोशल मीडिया पर यह वायरल हो रहा है।

Facebook



