होली से पहले 15 मार्च को हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण, पीएम मोदी सहित कई दिग्गज करेंगे शिरकत

होली से पहले 15 मार्च को हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण, पीएम मोदी सहित कई दिग्गज करेंगे शिरकत

होली से पहले 15 मार्च को हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण, पीएम मोदी सहित कई दिग्गज करेंगे शिरकत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: March 11, 2022 12:13 pm IST

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी करने वाली BJP की नई सरकार होली से पहले शपथ ले सकती है। योगी आदित्‍यनाथ कैबिनट के अन्‍य सहयोगियों के साथ होली महापर्व से ठीक पहले 15 मार्च को पद एवं गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं।

पढ़ें- मोबाइल रिपेयर करने वाले शख्स ने सीएम चन्नी को हराया, मां सफाई कर्मचारी तो पिता करते हैं मजदूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। इसके अलावा अन्‍य केंद्रीय मंत्री और BJP के दिग्‍गज नेता भी योगी आदित्‍यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।

पढ़ें- यूपी में मायावती की BSP सिर्फ एक सीट पर सिमटी.. कांग्रेस को मिली केवल 2 सीट

बता दें कि विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद से ही योगी आदित्‍यनाथ के दोबारा से मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने की चर्चा हो रही थी। शपथ ग्रहण समारोह की तिथियों को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा था।

पढ़ें- पांच टंकियों से आज नहीं होगी पानी की सप्लाई.. ये इलाके होंगे प्रभावित