नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने दो वकीलों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इन अधिवक्ताओं में अमिताभ कुमार राय और राजीव लोचन शुक्ला शामिल हैं।
यह निर्णय 25 मार्च को कॉलेजियम की बैठक में लिया गया, जिसमें प्रधान न्यायाधीश खन्ना के अलावा न्यायमूर्ति बी आर गवई, न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति विक्रम नाथ शामिल हैं।
भाषा शोभना नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)