नई दिल्ली। Corona cases increasing in India : कोरोना ने एक बार फिर देश-दुनिया में कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से आने पैर पैसार रहा है। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछ्ले 24 घंटो में देश में कोरोना के 4 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। तेजी से बढ़ते इन मामलों में सभी की चिंता बढ़ा दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 4,435 नए मामले सामने आए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 25 सितंबर 2022 के बाद से यह पहली बार है जब एक दिन में कोरोना के इतने मामले सामने आए। इसके पहले 25 सितंबर 2022 को एक दिन में कोरोना के 4,777 मामले सामने आए थे। जिसके बाद कोरोना की रफ्तार धीमी हो रही थी, लेकिन एक बार फिर कोरोना के मामलों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है।
बता दें देश में कोविड-19 के 4,435 नए मामलों के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हजार के पार पहुंच गई है। इसके अलावा वर्तमान में देश में 23091 मरीजों का इलाज चल तहा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11 मरीजों की मौत हुई है। जो कि इस वर्ष में सर्वाधिक है।
Corona cases increasing in India : बता करें राज्यों की तो, महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा 4 लोगों की मौत हुई है। वहीं, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पुडुचेरी और कर्नाटक में 1-1 व्यक्ति की जान कोरोना की वजह से हुई है।