कोरोना की चौथी लहर की आहट! फिर से डराने लगे ये आंकड़े, इस राज्य का हाल बेहाल

fourth wave of corona india: भारत में कोरोना महामारी फिर एकबार लोगों को डराने लगी है। बीते 24 घंटों में कुल 4,270 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गे। आपको बता दें कि पिछले दिन की तुलना में ये आंकड़े 7.8% अधिक थे।

  •  
  • Publish Date - June 5, 2022 / 10:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

fourth wave of corona india: नई दिल्ली। Sun, 05 Jun 2022। भारत में कोरोना महामारी फिर एकबार लोगों को डराने लगी है। बीते 24 घंटों में कुल 4,270 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गे। आपको बता दें कि पिछले दिन की तुलना में ये आंकड़े 7.8% अधिक थे।

इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल 4,31,76,817 मामले हो चुके हैं। केरल की स्थिति फिलहाल सबसे अधिक खराब है। यहां 24 घंटों में 1,465 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

fourth wave of corona india: सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में केरल में 1,465 केस हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 1,357 मामले, दिल्ली में 405 मामले, कर्नाटक में 222 मामले और हरियाणा में 144 मामले सामने आए हैं।

read more: कपल का रोमांस 45 मिनट तक रहा लाइव, धार्मिक कार्यक्रम में शर्मिंदा हुए लोग! मीटिंग के बाद भूल गए कैमरा ऑफ करना

नए मामलों में से इन पांच राज्यों से 84.14 फीसदी मामले सामने आए हैं। इसमें अकेले केरल ने ही 34.31 फीसदी नए मामलों के लिए जिम्मेदार है। भारत में फिलहाल कोरोना के 24,052 सक्रिय मामले हैं।

पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,636 की वृद्धि हुई है। देश में पिछले 24 घंटों में कुल 15 मरीजों की मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,692 हो गई है।

read more: ​ICMR Recruitment 2022: ICMR ने ​​साइंटिस्ट-सी पद ​पर निकाली वैकेंसी​, मात्र दो दिन हैं शेष, जल्द करें आवेदन

देश की रिकवरी दर अब 98.73% है। पिछले 24 घंटों में कुल 2,619 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,26,28,073 हो गई।

देश ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की कुल 11,92,427 खुराकें दी हैं। अब देक देश में तीनों खुराक मिलकर 1,94,09,46,157 डोज का वितरण किया जा चुका है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में कुल 4,13,699 सैंपिल की जांच की गई।