School Wall Collapsed: लंच के दौरान जोरदार धमाके के साथ गिरी स्कूल की दीवार, चपेट में आए कई बच्चे, वीडियो देखकर कांप उठेंगी रूह

School Wall Collapsed: लंच के दौरान जोरदार धमाके के साथ गिरी स्कूल की दीवार, चपेट में आए कई बच्चे, वीडियो देखकर कांप उठेंगी रूह

  •  
  • Publish Date - July 20, 2024 / 11:11 AM IST,
    Updated On - July 20, 2024 / 11:11 AM IST

वडोदरा: School Wall Collapsed गुजरात में शुक्रवार को एक प्राइवेट स्कूल में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां लंच ब्रेक के दौरान क्लासरूम की एक दीवार गिर गई। जिससे करीब आधा दर्जन बच्चे दीवार के साथ नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। दीवार गिरने की यह दिल दहला देने वाली पूरी घटना क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: अमित शाह ने आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रवर्तन एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया 

School Wall Collapsed मिली जानकारी के अनुसार, घटना वडोदरा के वाघोडिया इलाके में स्थित श्री नारायण विद्यालय की है। जहां शुक्रवार को स्कूल में लंच ब्रेक हुआ था। इस दौरान सभी बच्चे क्लासरूम में बैठकर लंच कर रहे थे। इसी दौरान अचानक दीवार का एक हिस्सा गिर गया। जिसकी चपेट में करीब आधा दर्जन बच्चे आ गए।

Read More: BJP Vidhayak Dal Meeting: विधानसभा सत्र में विपक्ष का सामना करने साय सरकार की रणनीति तैयार.. विधायक दल की बैठक में गहन मंथन

हालांकि बच्चों को मामूली चोटे आई है। जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वडोदरा पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यदि स्कूल की इमारत जर्जर थी तो यहां पढ़ाई कैसे चल रही थी। घटना के बाद अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp