बाबा बंसी वाले के नाम से मशहूर संत का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस

बाबा बंसी वाले के नाम से मशहूर संत का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस

  •  
  • Publish Date - July 9, 2021 / 01:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

सहारनपुर। उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बाबा बंसी वाले के नाम से विख्यात संत का निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे।

Read More News: बीमा की रकम लेने महिला ने पति को ही मार दिया! ऑफिस पहुंचकर युवक बोला- अभी हम जिंदा हैं

हजारों निर्धन लड़कियों का विवाह कराने वाले संत बाबा बंसीवाले को तबियत खराब होने पर सहारनपुर में एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। संत के अनुयायी और समाजसेवी दिनेश सेठी ने बताया कि बाबा जी के पार्थिव शरीर को सरसावा के ग्राम सोराना स्थित हनुमान मन्दिर में रखा गया जहां हरियाणा, पंजाब, उतर प्रदेश हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड से आए भक्तों ने उनके अन्तिम दर्शन किए। इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Read More News:  लेमरु हाथी रिजर्व एरिया पर तकरार! आखिर कांग्रेस के विधायक इस मुद्दे पर क्यों लिख रहे हैं मुख्यमंत्री बघेल को पत्र?

दिनेश सेठी ने बताया कि बंसीवाले बाबा के नाम से विख्यात बाबा जी करीब 40 वर्ष पूर्व सोराना गांव में आकर बस गए थे । बाबा ने सोराना गांव में एक मन्दिर का निर्माण कराया था जहां प्रतिवर्ष सावन एवं फागुन के महीने मे श्रीमदभागवत की कथा कराते हुए अखण्ड भण्डारे का आयोजन करते थे।

Read More News:  नेमावर…कांग्रेस की मोर्चाबंदी! इस मुद्दे के जरिए आदिवासी वोटरों को अपने पाले में करना चाहती है कांग्रेस?