Publish Date - October 12, 2022 / 05:31 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST
चित्तूर । आंध्र प्रदेश के चित्तूर की सड़कों पर देखी गई एक दिल दहला देने वाली घटना में, एक पिता अपने 7 वर्षीय बेटे के शव को दोपहिया वाहन पर अपने आवास पर ले गया, जब उसकी मौत की घोषणा एक अस्पताल में हुई। हालांकि, तिरुपति के जिला कलेक्टर के वेंकट रामा रेड्डी ने स्पष्ट किया कि पिता ने इसके लिए एम्बुलेंस की मांग नहीं की थी। अधिकारी ने बताया कि सांप द्वारा काटे जाने के बाद बच्चे को बाइक से अस्पताल लाया गया, जिसके बाद उसे जहर रोधी दवा दी गई, हालांकि अस्पताल लाने में देरी के कारण उसे मृत घोषित कर दिया गया. “पिता ने एम्बुलेंस के लिए नहीं कहा और मृत घोषित होने के तुरंत बाद पिता ने शव को बाइक पर ले लिया।>>*IBC24 News Channel केWHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिएयहां CLICK करें*<<यह भी पढ़े : 12 October Live Update : भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत, उफान पर हैं नदियों
डॉक्टरों को नहीं पता था कि लड़के को बाइक पर ले जाया गया था क्योंकि पिता ने भी कोई व्यवस्था नहीं की थी,” रेड्डी ने कहा।उ न्होंने दावा किया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने पिता से पूछा था कि क्या व्यवस्था की गई है, जिसका पिता ने सकारात्मक जवाब दिया था।