The priest was doing obscene acts outside the shop

शॉप के बाहर पादरी कर रहा था अश्लील हरकत, देखकर फटी रह गई लोगों की आंखें…

फ्लोरिडा में एक पादरी कॉफी शॉप के बाहर अश्लील हरकत कर रहा था। यह दूसरी बार है, जब पादरी ने इस तरह की हरकत की।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: June 30, 2022 3:38 pm IST

अमेरिका। फ्लोरिडा में एक पादरी कॉफी शॉप के बाहर अश्लील हरकत कर रहा था। यह दूसरी बार है, जब पादरी ने इस तरह की हरकत की। इसके बाद लोगों ने पुलिस को कॉल कर दिया, जिसके बाद पादरी को गिरफ्तार कर लिया गया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी पादरी का नाम एंजिनियो डाली मुनीज कोलन है और वह किसिमी में पादरी है। उन पर आरोप है कि उन्होंने कॉफी शॉप के बाहर अपनी पैंट खोल दी और ड्राइव-थ्रू काउंटर के पास हस्तमैथुन करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: उदयपुर मर्डर केस का असर, इस राज्य ने बंद की राजस्थान में अपनी बसों की एंट्री 

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, यह दूसरी बार है जब 39 वर्षीय मुनीज-कोलन को उसी स्थान पर उसी अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पादरी को गिरफ्तार करने के बाद ओस्सियोला काउंटी जेल ले जाया गया, जहां उसे 1,000 डॉलर के बॉन्ड पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि उसने बॉन्ड का भुगतान कर दिया है।

यह भी पढ़ें: बड़ा हादसा: भूस्खलन की चपेट में आया आर्मी कैंप, 6 जवानों का शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी… 

फ्लोरिडा में सार्वजनिक जगह पर हस्तमैथुन करने का रिकॉर्ड ओरेगन के आदमी एंड्रयू फ्रे ने बनाया है। उसे कई बार गिरफ्तार किया गया है। इसके बावजूद उसने इस तरह की हरकतें जारी रखीं।

 
Flowers