(poor father not able to provide fees) गाज़ियाबाद: दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जिसमे एक गरीब पिता अपने बच्चे की स्कूल कि फीस जमा करने में नकामयाब रहा । जिससे नाराज़ स्कूल के मालिक ने गरीब पर हथोड़े से वार कर दिया । मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला दिल्ली के पास गाज़ियाबाद इलाके का है जंहा पर देवेंद्र नाम का व्यक्ति सिद्धार्थ विहार इलाके में बच्चे के साथ रहता था .।
यह भी पढ़े:ठाणे में कोविड-19 के 272 नए मामले
( poor father not able to provide fees) अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए घर के पास हौली फेथ स्कूल में भेजा करता था .जहां वो पहली क्लास का स्टूडेंट था हालांकि स्कूल थोड़ा महंगा था लेकिन हमेशा देवेंद्र वक़्त पर फीस भर दिया करता था ।लेकिन कोरोना की वजह से पैसो की कमी के चलते अपने बच्चे की बची हुई फीस जो की 2800 थी जमा करने में असमर्थ था । जिसकी वजह से आरोपित (अजय तोमर )ने देवेंद्र के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगा और गुस्से में आ कर हमला कर दिया ।
यह भी पढ़े: मातम में बदली बकरीद की खुशियां,14 लोगों की गई जान, जाने क्या है पूरा मामला…
9 poor father not able to provide fees) इस बारे में जानकारी देते हुए देवेंद्र ने कहा की वह एक शोरूम में सफाई का काम करते हैं। जहां पर अचानक अजय तोमर (स्कूल संचालक) आया और उनसे मारपीट करने लगा .जिसके बाद देवेंद्र को जान से मरने की धमकी भी दी । जिसके बाद आरोपित की इस हरकत के लिए पीड़ित देवेंद्र ने थाने में जा कर शिकायत कि जंहा पर पुलिस ने इस मामले की कंप्लेंट दर्ज कर जांच चालू कर दी है ।