नई दिल्ली: New Traffic Rules देशभर में सड़कों पर बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। जिसके बाद अब भी हेलमेट लगाना भूल जाते हैं। लेकिन अब बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों के लिए अनोखा अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल, महाराष्ट्र के चंद्रपुर के सरकारी दफ्तरों में ‘नो हेलमेट नो एंट्री’ मुहिम चलाई जा रही है। यहां तक पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। यहां बिना हेलमेट लगाकर आने वाले दोपहिया वाहन वाले कर्मचारियों के चालान भी काटे जा रहे हैं।
New Traffic Rules सरकारी कर्मचारियों के से लगातार चालान काटे जाने की बात सामने आने के बाद डीएम विनय गौड़ा ने अनोखी पहल शुरु की है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी बिना हेलमेट के दफ्तर आते हैं तो उसे आफिस में एंट्री नहीं दी जाएगी। यहां तक डीएम ने आफिस के बाहर पुलिस भी तैनात कर दी है। जिनके पास हेलमेट रहता है सिर्फ उन्हें ही दफ्तर में जाने की अनुमति दी जाती है और जिनके पास हेलमेट नहीं रहता उनकी एंट्री बंद कर दी गयी है।
उनका नाम और पद नोट कर डीएम को सूचित किया जाता है। सरकारी कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी इस मुहिम को पूरे शहर में चला रहे हैं। डीएम के इस मुहिम के बाद तमाम सरकारी अब हेलमेट लेकर ही घर से निकल रहे हैं और साथ काम करने वाले सहकर्मियों को भी फोन कर हेलमेट लेकर निकलने की बात याद दिला रहे हैं। डीएम के इस आदेश का असर भी देखने को मिल रहा है।