Officer suspended for accident: देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी के बौराड़ी क्षेत्र में टहल रही एक महिला और उसकी दो भतीजियों को अपनी तेज रफ्तार कार से कुचलने वाले जाखणीधार के सहायक खंड विकास अधिकारी डी पी चमोली को उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को निलंबित कर दिया। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने इस घटना का संज्ञान लेते हुए स्वयं कार चला रहे चमोली को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए।
मुख्यमंत्री के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए ग्राम्य विकास आयुक्त ने चमोली को निलंबित कर दिया। उधर, रीना नेगी (36), अग्रिमा नेगी (10) और अन्विता (सात) का उनके परिजनों ने गमगीन माहौल में कोटी कॉलोनी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना से उपजे मातम के कारण मंगलवार को बौराड़ी बाजार बंद रहा। आरोपी अधिकारी के खिलाफ कोतवाली नयी टिहरी में मृतका रीना नेगी के पति रवींद्र सिंह नेगी की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337 और 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली निरीक्षक योगेंद्र गुसाईं ने बताया कि आरोपी चमोली को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। महिला अपनी दो भतीजियों अग्रिमा नेगी (10) और अन्विता (सात) के साथ पालिका कार्यालय रोड पर सोमवार शाम सात बजे के करीब टहल रही थीं कि तभी चमोली की तेज रफ्तार कार ने तीनों को कुचल दिया।
Officer suspended for accident: इस हादसे में रीना की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अग्रिमा और अन्विता को जिला अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर जुटी भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई भी कर दी। बाद में पुलिस उसे अपने साथ ले गयी। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित राय ने बताया कि आरोपी अधिकारी की सोमवार रात को ही चिकित्सा जांच कराई गई जिसमें उसके शराब पीकर गाड़ी चलाने की पुष्टि हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन लोगों को कुचलने से 500 मीटर पहले कार सवार ने एक बुजुर्ग को भी टक्कर मारी थी जिसमें उन्हें हल्की चोट आई हैं।