The number of patients under covid-19 treatment in the country has come down to 86,415

देश में कोरोना के 7,447 नए केस.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 86,415 हुई

The number of patients under covid-19 treatment in the country has come down to 86,415 देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 86,415 हुई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: December 17, 2021 10:12 am IST

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,447 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,26,049 हो गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 86,415 रह गयी है।

पढ़ें- जब बलात्कार रोका न जा सके, तो लेटो और मज़े लो.. कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस विधायक के विवादित बयान से बवाल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 391 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,76,869 हो गयी है। संक्रमण के दैनिक मामले पिछले 50 दिनों से 15,000 से कम बने हुए है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत दर्ज की गयी जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 830 की कमी दर्ज की गयी।

पढ़ें- छत्तीसगढ़: अगले दो दिनों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड.. दिन का तापमान भी सामान्य से नीचे.. ठंड में बढ़ोतरी का सिलसिला रहेगा जारी

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

पढ़ें- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने वापस ली हड़ताल.. 7 दिनों बाद आज से लौटेंगे काम पर

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

 

 
Flowers