The number of patients under covid-19 treatment in the country has come down to 1,44,845

देश में 260 दिनों में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे कम.. 10,853 नए केस, 526 की मौत

The number of patients under covid-19 treatment in the country has come down to 1,44,845 देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,44,845 हुई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : November 7, 2021/11:26 am IST

Active Covid cases in India 2021 : नई दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,853 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,43,55,536 पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,44,845 हो गयी जो 260 दिनों में सबसे कम है।

पढ़ें- प्रदेश में इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड, शनिवार को 18.6 डिग्री रहा राजधानी का न्यूनतम तापमान, आज भी 3 डिग्री लुढ़केगा पारा 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 526 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,60,791 पर पहुंच गयी है। कोरोना वायरस के रोज आने वाले मामले लगातार 30वें दिन 20,000 से कम और लगातार 133वें दिन 50,000 से कम हैं।

पढ़ें- आसाराम की बिगड़ी तबीयत, 5 दिनों बाद भी नहीं उतरा बुखार.. एम्स में भर्ती

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,44,845 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.42 प्रतिशत है और पिछले साल मार्च के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.24 प्रतिशत है।

पढ़ें- ट्रक का ब्रेक फेल, करीब 9 वाहनों से टकराया.. 15 लोगों की गई जान

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,105 मामलों की कमी दर्ज की गयी। संक्रमण की दैनिक दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गयी जो पिछले 34 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.28 प्रतिशत दर्ज की गयी जो पिछले 44 दिनों से दो प्रतिशत से कम है।

पढ़ें- पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम, रोजाना 50 रुपए जमा करने पर 35 लाख मिलेंगे रिटर्न!

आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,37,49,900 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। अभी तक देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 108.21 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।