देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 76 हजार 146, एक दिन में मिले 10 हजार 126 पॉजिटिव मरीज

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 76 हजार 146, एक दिन में मिले 10 हजार 126 पॉजिटिव मरीज

  •  
  • Publish Date - June 10, 2020 / 02:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

नई दिल्ली । देश में 1 दिन में 10 हजार 126 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कोरोना से 24 घंटे में 272 मरीजों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- पूर्वी लद्दाख में ढाई किमी पीछे हटी चीनी सेना, भारत ने भी पीछे हटाए…

देश में अब 2 लाख 76 हजार 146 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं। कोरोना संक्रमण से 7 हजार 750 मरीजों की मौत हुई है । देश में अब 1 लाख 33 हजार 711 एक्टिव मरीज हैं। वहीं अब तक 1 लाख 34 हजार 670 मरीज ठीक भी हुए हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच पुलिस ने किया सैक्स रैकेट का खुलासा, स्पा सेंटर …

दुनिया-
मरीज- 7316770
ठीक- 3602474
मौत- 413621

देश-
मरीज-276146
ठीक- 134670
मौत- 7750

MP-
मरीज-9759
ठीक- 6585
मौत- 420

छत्तीसगढ़-
मरीज- 1242
ठीक- 347
मौत- 5