PM Kisan Samman Nidhi Scheme
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के नियमों में मोदी सरकार ने बदलाव किया है। केंद्र सरकार ने पीएम किसान (PM Kisan) सम्मान निधि योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ये पहल की है। नए नियमों के तहत किसानों को अन्य दस्तावेजों के साथ राशन कार्ड (Ration Card) भी देना पड़ेगा। अगर राशन कार्ड नहीं देंगे तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की किस्त नहीं मिलेगी।
केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए राशन कार्ड को अनिवार्य (Ration Card Is Mandatory) कर दिया है, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब नया रजिस्ट्रेशन करवाने पर राशन कार्ड नंबर देना जरूरी है। राशन कार्ड की सॉफ्टकॉपी को पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
ये भी पढ़ें: राजधानी के रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, पटरी से उतरे ट्रेन के पहिए, मची अफरातफरी
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब राशन कार्ड के अलावा आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी और घोषणापत्र की सॉफ्टकॉपी भी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी, अब हार्डकॉपी सबमिट करने की जरूरत नहीं है। इससे पीएम किसान सम्मान निधि योजना में हो रहा फर्जीवाड़ा रुक जाएगा, इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन भी आसान हो गया है।
ये भी पढ़ें: ताइवान ने चीन से खतरे के बीच उन्नत एफ-16वी लड़ाकू विमान तैनात किए
जान लें कि केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करने की तारीख तय कर दी है, अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो फटाफट अपना रजिस्ट्रेशन करा लें, केंद्र सरकार 15 दिसंबर 2021 तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करने की योजना बना रही है। केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये देती है।