राममंदिर और तीन तलाक पर सुना चुके हैं फैसला, नोटबंदी को बताया था वैध, जाने कौन है आंध्र के नए राज्यपाल

  •  
  • Publish Date - February 12, 2023 / 04:04 PM IST,
    Updated On - February 12, 2023 / 04:09 PM IST

The new Governor of Andhra Pradesh S. abdul nazeer: रविवार को राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू ने 13 गवर्नर और लेफ्टिनेंट गवर्नर की नियुक्ति की है। इन नियुक्तियों में सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस एस. अब्दुल नजीर का भी नाम है। वो इसी साल जनवरी में सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए थे। नोटबंदी, राम मंदिर और तीन तलाक समेत तमाम बड़े फैसले देने वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच में जस्टिस एस. अब्दुल नजीर भी शामिल थे।

कर्मचारियों-पेंशनरों पर इस होली बरसेगा धन, कोरोनाकाल के DA एरियर्स पर सरकार ले रही बड़ा फैसला

The new Governor of Andhra Pradesh S. abdul nazeer: इतना ही नहीं, एस. अब्दुल नजीर ने अयोध्या के फैसले में राम मंदिर के पक्ष में अपना फैसला लिखा था। एस. अब्दुल नजीर को अब आंध्र प्रदेश के गवर्नर का जिम्मा सौंपा गया है। न्यायिक मामलों और संविधान के जानकार एस. अब्दुल नजीर की गवर्नर पद पर नियुक्ति को काफी अहम माना जा रहा है। वह भी तब जब राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक हो।

आखिर भारत का यह राज्य क्यों हैं Income Tax से मुक्त? करोड़ो की कमाई पर क्यों नहीं होती सरकार की नजर?

The new Governor of Andhra Pradesh S. abdul nazeer: जस्टिस एस. अब्दुल नजीर का जन्म 5 जनवरी 1958 को हुआ। उन्होंने 18 फरवरी 1983 से वकील के तौर पर न्यायिक क्षेत्र में सेवा देनी शुरू की थी। जस्टिस नजीर ने कर्नाटक हाईकोर्ट में वकील के तौर पर काम किया। 12 मई 2003 को उनको सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के तौर पर नियुक्त किया। 24 सितंबर 2004 को कर्नाटक हाईकोर्ट में ही वो स्थायी जज बने। जस्टिस एस. अब्दुल नजीर को 17 फरवरी 2017 को सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर शपथ दिलाई गई थी। जस्टिस नजीर 4 जनवरी 2023 को रिटायर हुए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें