चित्तूर, आंध्रप्रदेश। चित्तूर के वलसापल्ले में एक दिलदहला देने वाली घटना घट गई। संक्रांति के मौके पर यहां यल्लमा मंदिर में बलि का आयोजन किया गया था। आरोपी चलापथी जानवरों की बलि दे रहा था। 35 साल का सुरेश बलि के दौरान बकरे को पकड़े हुए था।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
यहां नशे में धुत एक युवक ने बकरे की जगह उसे पकड़ने वाले आदमी की गर्दन काट दी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें- मेस्सी, सालाह को पछाड़कर लेवांडोवस्की ने जीता फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार
पुलिस के मुताबिक चलापथी नशे में था। उसने बकरे की जगह हथियार सुरेश की गर्दन पर मार दिया। घायल अवस्था में उसे नजदीकि मदनपल्ले के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
पढ़ें- नए शैक्षणिक सत्र में सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी में भी होगी पढ़ाई.. यहां के लिए आदेश
यहां डॉक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया। चलापथी को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया है। मृतक सुरेश शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं चलापथी का सुरेश से कोई पुराना विवाद तो नहीं था।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,38,018 नए केस, 310 ने तोड़ा दम