श्रीनगर, 26 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में रविवार को 35 साल में पहली बार 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
कभी आतंकवादियों और अलगाववादियों का गढ़ रहा त्राल शहर देशभक्ति के गीतों और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक रफीक नाइक गणतंत्र दिवस समारोह में लगभग 1,000 प्रतिभागियों के साथ शामिल हुए।
दक्षिण कश्मीर के इस कस्बे के निवासियों ने कहा कि शायद यह पहली बार है कि गणतंत्र दिवस पर त्राल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
एक स्थानीय बुजुर्ग, एक युवा और एक बच्चे ने संयुक्त रूप से ध्वज फहराया, जिसे पीढ़ियों के बीच एकता और राष्ट्र के प्रति उनकी साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक माना गया।
कार्यक्रम में उपस्थित एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘यह त्राल के लिए एक महत्वपूर्ण परिवर्तन का प्रतीक है। यह स्थान अशांति के लिए जाना जाता था लेकिन यह शांति, प्रगति और राष्ट्रीय एकता को अपना रहा है।’’
राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच यह समारोह शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
भाषा शोभना वैभव
वैभव