PM Kisan Yojana 15th installment released

PM Kisan Yojana 15th installment: आज जारी होगी पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त, इस दिन आएंगे आपके खाते में पैसे…

PM Kisan Yojana 15th installment released: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है।

Edited By :   Modified Date:  November 15, 2023 / 12:16 PM IST, Published Date : November 15, 2023/12:06 pm IST

PM Kisan Yojana 15th installment: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। किसानों को काफी समय से 15वीं किस्त का इंतजार था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी आज यानी 15 नवंबर को किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री ‘पीएम किसान योजना’ के तहत 18,000 करोड़ रुपये की 15वीं किस्त जारी होगी।

Read more: वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता एन. शंकरैया का निधन, लंबी बीमारी के बाद तोड़ा दम 

बता दें कि अब तक किसानों को 14वीं किस्त की राशि यानी 2000 रुपये प्रदान की जा चुकी है। अब किसानों को 15वीं किस्त का इंतजार है और सरकार ने भी किसानों के बैंक खाते में अगली किस्त भेजने की पूरी तैयारी कर ली है। आज-कल में किसानों के खातों में पीएम किसान की 15वीं किस्त की राशि आ जाएगी। आप प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के बारे में आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर भी देख सकते हैं।

8 करोड़ किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

PM Kisan Yojana 15th installment: पीएम किसान योजना का लाभ देशभर में 8 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को सरकार की ओर से दिया जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त के हंस्तातरण के लिए एक कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसमें पीएम मोदी स्वयं किसानों से संवाद करेंगे और डीबीटी के जरिए सीधे किसानों के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे।

Read more: Former CM Dr. Raman Singh PC: पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- सरकार बनने के बाद बीजेपी इन वादों को करेगी पूरा… 

‘पीएम-किसान योजना’ से जुड़े के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें-

  • ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं और वेबसाइट पर न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • जारी रखने के लिए अपनी भाषा चुनें।
  • अब आप शहरी क्षेत्र के किसान हैं तो Urban और ग्रामीण क्षेत्र के किसान हैं तो Rural फार्मर रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनें।
  • अपने आधार नंबर, फोन नंबर और राज्य को सेलेक्ट करें।
  • अपनी जमीन का डीटेल भरें।
  • जमीन से जुड़े दस्तावेज अपलोड करके सेव करें।
  • फिर कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद गेट ओटीपी पर जाकर सबमिट करें।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp