नई दिल्ली: लॉक डाउन में विदेशों में फंसे लोगों की वापसी के लिए केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी है। इसके साथ ही वतन वापसी के लिए लोग आवेदन करना शुरू कर दिए हैं। लेकिन हैरत की बात ये है कि भारत सरकार की घोषणा के एक दिन बाद वतन वापसी के लिए इतने आवेदन आए कि कुछ ही देर में नागर विमानन मंत्रालय का वेबसाइट क्रैश हो गया। इस बात की जानकारी नागर विमानन मंत्रालय ने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर दी है।
नागर विमानन मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा है कि हमारी वेबसाइट अभूतपूर्व बोझ के कारण काम नहीं कर पा रही है। राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र का दल इस पर काम कर रहा है। फंसे हुए नागरिकों को लाने वाली उड़ानों से संबंधित विवरण एयर इंडिया की वेबसाइट पर जल्द ही डाला जाएगा। आप वहां सीधे इसे देख सकते हैं। असुविधा के लिए हमें खेद है।
गौरतलब है कि विदेश में फंसे तकरीबन 15,000 भारतीयों को भारत वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी है। सरकार ने निर्देश जारी करते हुए कहा है क 7 मई के बाद शुरू की जाएगी। ज्ञात हो कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ब्रिटेन, अमेरिका, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपीन, बांग्लादेश, बहरीन, कुवैत और ओमान में फंसे भारतीयों को इन उड़ानों के जरिए वापस लाया जाएगा।
The MoCA website is down due to unprecedented traffic. Team NIC is working on it. Details regarding evacuation flights will be put up on the Air India website soon. Kindly check there directly. Our apologies for the inconvenience caused.
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) May 6, 2020