मुंबई : MLA demanded to abolish anti-defection law : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक बच्चू काडु ने गुरूवार को कहा कि दल बदल रोधी कानून को समाप्त कर देना चाहिए क्योंकि इसके कारण विधायक, जन विरोधी निर्णय लेने वाली पार्टियों का विरोध नहीं कर पाते।
यह भी पढ़े : पुलिस की दबंगई! ग्रामीणों के साथ की ऐसी हरकत कि फैला गया आक्रोश, वीडियो हुआ वायरल
MLA demanded to abolish anti-defection law : उन्होंने विधानसभा में कहा, “दल बदल रोधी कानून को तत्काल समाप्त कर देना चाहिए। अगर मेरी पार्टी मेरे क्षेत्र के विरोध में काम करे तो मैं उसकी नीतियों के विरोध में बोल भी नहीं सकता। ऐसी व्यवस्था क्यों है? क्या हम उन लोगों के प्रति उत्तरदायी नहीं हैं जिन्होंने हमें वोट दिया है?”
MLA demanded to abolish anti-defection law : पूर्व मंत्री ने राज्य में बाढ़ से प्रभावित किसानों की समस्या पर विपक्ष की ओर से पेश एक प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह बयान दिया। वह पहले उद्धव ठाकरे नीत एमवीए सरकार में मंत्री थे और शिंदे गुट द्वारा बगावत करने के बाद से उन्हें वर्तमान नेतृत्व का समर्थक माना जा रहा है।