नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक व्यक्ति ने 40 वर्षीय एक महिला का गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश की और बाद में लोगों द्वारा पीछा किए जाने के बाद उसके अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल से कूद गया, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना कोराडी इलाके के महादुला में हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी केतन सोनकर (27) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया, ‘महिला मध्य प्रदेश में एक सरकारी विभाग में काम करती है। मंगलवार को, उसने देखा कि कोई उसके घर की खिड़की से उसे घूर रहा है, जिसके बाद उसने शोर मचाया। बाद में उस व्यक्ति (सोनकर) को स्थानीय निवासियों ने पकड़ लिया, जिन्होंने उसे छोड़ने से पहले उसकी पिटाई की।’
ये भी पढ़ें- सावधान : फेफड़ों को तेज गति से संक्रमित करता है डेल्टा प्लस वैरिएंट..
अधिकारी ने बताया कि उस घटना के बाद सोनकर ने महिला को मारने की साजिश रची। तदनुसार, वह शुक्रवार की रात उसके फ्लैट में गया जब वह वहां अकेली थी क्योंकि उसका पति कहीं बाहर गया हुआ था। जैसे ही वह घर में दाखिल हुआ, सोनकर ने दुपट्टे से उसका गला घोंटने की कोशिश की। उन्होंने बताया, ‘महिला ने उससे निपटने की कोशिश की और शोर मचाया, जिसके बाद अन्य निवासी और दुकानदार उसकी मदद के लिए दौड़े। कुछ निवासियों ने सोनकर का पीछा किया, लेकिन बचने के लिए वह दूसरी मंजिल से कूद गया और एक पेड़ पर गिर गया। उसके चेहरे और पैरों में चोटें आई हैं।’
ये भी पढ़ें- बस दिन के 100 रु जमा करें, सेवानिवृत्ति पर मिलेगी ढाई करोड़ से अधिक…
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। उसके खिलाफ कोराडी थाना में भादंसं की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 354 (डी) (पीछा करना) और 450 (घर में अवैध रूप से प्रवेश करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।