knife attack on two people: नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दिन दहाड़े 18 साल के एक सनकी युवक ने सिर्फ टकराने पर दो लोगों को चाकू घोंप दिया जिसमें एक फैक्ट्री कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज जारी है।
knife attack on two people: दरअसल, यह घटना उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार की है जहां 10 जनवरी को फैक्ट्री में काम करने वाले 36 साल के अशोक शाह की एक युवक से टक्कर हो गई जिसके बाद युवक ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, भागते समय हत्या के आरोपी रोहित ने एक रिक्शा चालक को भी चाकू मार दिया। पुलिस ने बताया कि युवक के हमले से जहां फैक्ट्री में काम करने वाले अशोक शाह की मौत हो गई, वहीं रिक्शा चालक गणेश दत्त का इलाज चल रहा है।
न्यूड महसूस करने के कारण सामने नहीं आती थी ‘शुद्ध देसी रोमांस’ की ये एक्ट्रेस, अब कर रही ऐसे काम
knife attack on two people: पुलिस के अनुसार, मृतक अशोक शाह और हत्या का आरोपी रोहित एक-दूसरे को जानते थे और एक ही इलाके में रहते थे। उत्तर पश्चिम दिल्ली की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा कि सूचना मिली थी कि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया और हथियार जब्त कर मामला दर्ज किया गया है।